तीसरे चरण में 50 साल से ऊपर के आमजन का होगा टीकाकरण

तीसरे चरण में 50 साल से ऊपर के आमजन का होगा टीकाकरण

गाजीपुर। कोविड-19 टीकाकरण (वैक्सीनेशन) के प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मी व दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। वहीं अब विभाग और शासन ने तीसरे चरण में 50 साल से ऊपर के आमजन का टीकाकरण करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके मद्देनजर जनपद में करीब 6 लाख लोगों को वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसी को लेकर अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद द्वारा शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभाग को दिशा निर्देश दिए गए । इसी कड़ी में शनिवार की ही देर शाम जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 का जिला टास्क फोर्स की बैठक की गयी ।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि शासन के द्वारा 50 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण कराए जाने का कार्यक्रम शुरू कराने की योजना है। इसके मद्देनजर आबादी का 14% लोग 50 साल से ऊपर के हैं जिनकी संख्या 5,99,236 है। इसके लिए शासन के द्वारा एक एप लांच करने की योजना है जिसके माध्यम से 50 साल के ऊपर वाला व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करेगा। इसके पश्चात आने वाले दिनों में उसके टीकाकरण की जानकारी उसके मोबाइल पर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसके लिए विभाग के द्वारा 17 ब्लॉक के 74 सत्र स्थल बनाए जाने की योजना है जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सैदपुर ब्लॉक में 38 537, देवकली में 37216, मिर्जापुर में 34970, मनिहारी में 35549, जखनिया में 36285, शुभाकरपुर में 34384, जमानिया में 42949, भदौरा में 36 866, रेवतीपुर में 25910, बिरनो में 27150, करण्डा में 23 577, मोहम्मदाबाद में 42504, गोड़उर में 31 235, बाराचवर में 33405, कासिमाबाद में 39703, मरदह में 30 503 और सदर में 44888 लोग 50 साल से ऊपर के हैं।
बैठक में डॉ उमेश कुमार ने जिलाधिकारी को अब तक हुए टीकाकरण का ब्योरा देते हुए बताया कि जनपद में 13404 हेल्थ केयर वर्कर में से अब तक 9904 का टीकाकरण हुआ है। 4929 पुलिसकर्मी में से 3245 का टीकाकरण हुआ। 630 नगरपालिका कर्मचारी में से 444 का टीकाकरण हुआ। 1204 राजस्वकर्मी में से 697 का टीकाकरण हुआ। पंचायती राज विभाग के 3592 कर्मचारी में से 2771 का टीकाकरण हुआ। इसको लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष को पत्र जारी करने की बात कही ताकि शेष बचे हुए लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण कराया जा सके।