ईनामिया चार फरार हत्यारोपी गिरफ्तार

ईनामिया चार फरार हत्यारोपी गिरफ्तार

जमानिया। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भैदपुर गांव में बीते 17 मार्च को हुए हत्याकांड में फरार चल रहे चार अभियुक्तों को पुलिस ने शुक्रवार की तड़के करीब 2:15 बजे रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।

ज्ञात हो कि बीते 17 मार्च कि शाम करीब 6 बजे पिता अपने दो पुत्रों के साथ अपने घर जा रहा था। उसी दौरान कुछ विवाद होने के कारण मनबढ़ युवकों ने गोली मार दी थी। जिसमें राजा बिन्द की मौत हो गयी थी। मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी कि मुखबिर द्वारा सूचना के आधार पर चारों अभियुक्त को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। ये अभियुक्त कही भागने के फिराक में है। जिस पर पुलिस ने इन अभियुक्तों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। इस संबंध में कोतवाल रवीन्द्र भूषण मौर्य ने बताया कि भैदपुर गांव में गोली मार कर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त भन्टू उर्फ धर्मेन्द्र सिंह निवासी कालनपुर (खिदिरपुर)‚ सदानन्द यादव‚ शिव कुशवाहा‚ विकास यादव निवासीगण हरपुर को करीब 02:15 बजे जमानिया रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त सदानंद के पास से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि इन सभी अभियुक्त के ऊपर पुलिस अधीक्षक द्वारा 15–15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री रवीन्द्र भूषण मौर्य‚ उ0नि0 अमित कुमार पाण्डेय‚ हे0का0 सुजीत कुमार सिंह, हे0कां0 बालेन्द्र शर्मा‚ कां0 रवि कुमार, कां0 विनोद कुमार भारतीय, कां0 रत्नेश कुमार, रि0कां0 क्रान्ति सिंह पटेल, कां0 आनन्द राही आदि रहे।