जमानिया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की यूनियन प्रीमियर शाखा का उद्घाटन शुक्रवार को संजय कुमार सिन्हा के करकमलों से संपन्न हुआ। यह नई शाखा पांडेय मोड़ स्थित बजरंग आईटीआई भवन में खोली गई है।
इस अवसर पर उपस्थित बैंक अधिकारियों ने बताया कि यूनियन प्रीमियर शाखा के माध्यम से ग्राहकों को उन्नत और त्वरित बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाएंगी। शाखा प्रबंधक कृति श्रीवास्तव ने कहा कि इस शाखा का उद्देश्य ग्राहकों को सभी प्रकार की बैंकिंग सुविधाएं—जैसे खाता खोलना, गोल्ड लोन और सामान्य लोन—एक ही स्थान पर शीघ्रता से उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि यूनियन प्रीमियर शाखा ग्राहकों के लिए ‘लकी’ साबित होगी, क्योंकि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उद्घाटन के दौरान संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यूनियन बैंक अपने ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए प्रीमियर शाखाओं का विस्तार कर रहा है। इन शाखाओं में त्वरित और डिजिटल बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे ग्राहक घर बैठे सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस अवसर पर नेसार खान वारसी, जहीर खान, कामरान खान के साथ मयंक सिंह, संजय कुमार‚ कृति श्रीवास्तव, विकास कुमार, विवेक तिवारी, मनोज कुमार, रजनीश सिन्हा, ओम प्रकाश ठाकुर, आशीष उपाध्याय, कनुप्रिया मित्तल, माधुरी सिंह सहित अन्य बैंक कर्मी मौजूद रहे।