NH 97(24) पर बढ़ता जा रहा गढ्ढों का आकार, विभाग बेपरवाह

NH 97(24) पर बढ़ता जा रहा गढ्ढों का आकार, विभाग बेपरवाह

जमानियाँ। क्षेत्र के ग्राम हेतिमपुर के पास गाजीपुर-सैयदराजा राष्ट्रीय मार्ग 97(24) पर बना पुल जर्जर अवस्था में पहुँच चुका है। पुल पर जगह-जगह हो चुके गढ्ढे बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहे है। निर्माण काल के कुछ ही दिन बाद पुल पर गढ्ढा बनना शुरू हो गया लेकिन विभागीय क्रियाशीलता के कारण उसे तुरन्त ठीक करा दिया गया। लेकिन आवागमन के दबाव के कारण पुनः गढ्ढ़ा बनना शुरू गया। विगत छः- सात माह से पुल पर चर्तुदिक गढ्ढ़ा दिखाई दे रहा है।

ज्ञात हो कि जनपद मुख्यालय को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग होने के कारण इस सड़क से प्रतिदिन आला अधिकारीयों सहित जनप्रतिनिधियों का आवागमन बना रहता है लेकिन हादसे को आमंत्रित करने वाले गढ्ढे किसी को दिखाई नहीं दे रहे है। इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारो ओवरलोड़ भारी वाहन से लगायत छोटे वाहन फर्राटा भरते है। आवागमन के दबाव के कारण तलाशपुर मोड़ पर यह सड़क बड़े बड़े गढ्ढों में तब्दील हो चुका है। महत्वपूर्ण सड़क होने के बाद भी उपेक्षित पड़ा हुआ है। क्षेत्र के अजय सिंह, विपिन सिंह, पप्पू सिंह, रणविजय सिंह आदि लोगों ने बताया कि सड़क भारी वाहनों का दबाव झेल पाने में असमर्थ हो गया है। जनसंख्या के हिसाब से प्रतिदिन वाहन बढ़ रहे है लेकिन सड़क बनाने का मानक नहीं बढ़ रहा है इसलिए सड़क जल्दी खराब हो रहे है। यदि तत्काल मरम्मत नहीं कराया गया तो हादसों के साथ ही गढ्ढों का आकार भी बढ़ता जायेगा जो जानलेवा हो जायेगा। पूरे क्षेत्र के लोगों को विश्वास था कि यह सड़क फोरलोन की बनेगी तथा क्षेत्र का ब्यापक विकास होगा लेकिन विभागीय उपेक्षा के कारण यह सपना ही बन कर रह गया।

जमानियाँ स्टेशन से दक्षिण तरफ तलाशपुर के पास NH97(24) की मौजूदा दशा