अतुल्य गंगा टीम का हुआ जोरदार स्वागत

अतुल्य गंगा टीम का हुआ जोरदार स्वागत

गहमर(गाजीपुर)। माँ गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 6000 किमी की पद यात्रा कर रहे अतुल्य गंगा की टीम बुधवार की दोपहर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत माँ कामाख्या धाम पहुची जहाँ मंदिर समिति के सदस्यों ने इस दल का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।

16 दिसंबर 2020 को प्रयागराज से शुरू हुई अतुल्य गंगा की इस टीम का उद्देश्य माँ गंगा के अविरलता एवं निर्मलता, गंगा ज्ञान एवं गंगा समस्या के बारे जानना है और लोगो को गंगा स्वच्छता के बाबत लोगो को जागरूक करना है। 92 दिन की 2600 किमी की पद यात्रा के बाद बुधवार की यह टीम पूर्वांचल के प्रसिद्ध शक्ति पीठ के रुप मे विख्यात माँ कामाख्या के दरबार मे पहुची। दर्शन पूजन के बाद मंदिर समिति के सदस्य जरनल सिंह ने इस दल का माल्यार्पण कर उनके कार्यो के लिए बधाई दी। इस टीम की अगुआई कर रहे पुणे के रहने वाले सेवा निवृत्त सैन्य अधिकारी कर्नल आर पी पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य मैली हो रही गंगा की अविरलता एवं निर्मलता को लौटाने हेतु लोगो मे जन जागरूकता फैलाना है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मां गंगा को अविरल और निर्मल बनाने का कार्य सिर्फ सरकार का ही नहीं है अपितु इसे निर्मल बनाना हमारी भी जिम्मेदारी है। कहा जिस दिन हम जागरूक हो जाएंगे उसी दिन मां गंगा साफ हो जाएंगी। 5 सदस्यीय इस टीम में सेवा निवृत्त अधिकारी,पत्रकार,किसान के साथ साथ एन सी सी के कैडेट्स भी हिस्सा ले रहे है। लगभग 6000 किमी की यह यात्रा संभवतः 15 अगस्त 2021 को समाप्त होगी। अतुल्य गंगा की इस टीम में कर्नल आर पी पांडेय , हिरेन पटेल,रोहित उमराव,सगुन त्यागी,रोहित जाट शामिल रहे।