कृषकों को जागरुक करने का दिया गया निर्देश

कृषकों को जागरुक करने का दिया गया निर्देश

ग़ाज़ीपुर। मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर द्वारा जनपद में संचालित की जा रही नमामि गंगे योजना अन्तर्गत जैविक खेती हेतु कृषि विविधीकरण परियोजना यू0पी0डास्प द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति हेतु जिला स्तरीय प्रबन्धकीय समिति की बैठक आहूत की गयी।

बैठक के दौरान जिला परियोजना समन्वयक डास्प डा0 गौरव सिंह द्वारा परियोजना की प्रगति के सम्बन्ध में बताया गया कि योजना जनपद के 27 ग्रामों में 2040 हे0 क्षेत्रफल में जैविक खेती किये जाने हेतु भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित यू0पी0डास्प द्वारा स्वच्छता एक्शन प्लान के अन्तर्गत नमामि गंगे क्लीन अभियान योजना में गंगा किनारे स्थित ग्रामों में जैविक खेती कार्यक्रम हेतु 102 समूहों में 2040 हे0 क्षेत्रफल में जैविक खेती द्वारा कृषकों को प्रशिक्षण, जागरुकता, कृषि लागत अनुदान के माध्यम से उनकी आय में वृद्वि हेतु योजना संचालित की जा रही हेै, बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता द्वारा योजना के अर्न्तगत रवी मौसम मे गेहूं चना, मटर, आलू आदि के कार्यक्रमो को कलस्टर के रुप मे शत प्रतिशत जैविक कराने हेतु निर्देश दिए गये इसके साथ ही अजोला, वर्मी कम्पोष्ट, हरी खाद एवं गर्मी की जुताई फसल चक्र को अपनाकर परम्परागत खेती के तरीकों को अपनाने के बारे में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को जागरुक करने के निर्देश बैठक में दिये गये।
जैविक खेती हेतु 20-20 हे0 के समूह गठित किये गये है जिनके माध्यम से कृषकों को योजना में लाभान्वित कर 03 वर्षों में रसायनिक खादों के स्थान पर जैविक तरीके से खेती कर जैविक उत्पादों के विपणन हेतु प्रयास कर कृषकों को लाभान्वित किया जायेगा, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित एल0आर0पी0 एवं डी0पी0सी0 डास्प को जैविक खेती हेतु जैविक विधियों द्वारा उत्पादित उत्पाद के विपणन हेतु अभी से प्रयास हेतु निर्देशित किया गया एंव कृषक उत्पादन संगठन एफ0पी0ओ0 भी शीघ्र गठन करने केे निर्देश दिए गये इसके साथ ही अगले खरीफ में रागी एव बाजरा के क्षेत्रफल बढाने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान ए0डी0पी0आर0ओ0, ए0डी0ओ0 कृषि, मुख्य पशुचित्साधिकारी, डी0एफ0ओ0,सर्पोट एजेन्सी मार्क एग्री के जिला इन्चार्ज राजेश प्रताप सिंह, एवं एल0आर0पी0 आदि उपस्थित रहें।