
जमानियां। महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए रविवार को कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अभिषेक कुमार और कोतवाली प्रभारी अशेष नाथ सिंह ने की। इस दौरान गणमान्य नागरिकों, पुलिस अधिकारियों और समाजसेवियों ने सहभागिता की।
बैठक में महाशिवरात्रि के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और कानून-व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया गया। एसडीएम अभिषेक कुमार ने नागरिकों से सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की। उन्होंने त्योहार के दौरान साफ-सफाई, शोभायात्रा मार्गों में पेयजल व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुविधाओं की तैयारी पर भी जोर दिया। कोतवाली प्रभारी अशेष नाथ सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में सभी से सहयोग की अपील की और बताया कि पुलिस बल पूरी तरह सतर्क रहेगा। बैठक में समाजसेवी सच्चिदानंद दुबे, रामदत्त सिंह, रामअवतार सिंह, इबरार अहमद खान, अतुल हसन खान, प्रधान प्रतिनिधि बरुईन रणवीर सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। अधिकारियों ने सभी को महाशिवरात्रि की अग्रिम शुभकामनाएँ दीं और जमानियां की गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखने की अपील की।