![PHOTO-1 (1)](https://news.zamania.in/wp-content/uploads/2025/02/PHOTO-1-1.jpg)
गाजीपुर। जिले में आधार नामांकन की प्रगति को लेकर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) की अध्यक्षता में मंगलवार को आधार अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, अधीक्षक डाकघर, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, बीएसएनएल, आईसीडीएस, यूआईडीएआई के प्रतिनिधि श्री विवेक कुमार मिश्रा एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री चंद्रशेखर प्रसाद ने भाग लिया।
अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) ने निर्देश दिए कि जिले में जिन लोगों का अभी तक आधार नामांकन नहीं हुआ है, उन्हें जागरूक कर तत्काल नामांकन कराने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। 0-05 वर्ष के बच्चों के आधार नामांकन को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला कार्यक्रम अधिकारी की प्रगति असंतोषजनक पाई गई, जिसे शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए गए। बैठक में यह भी पाया गया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवंटित 35 किट में से कोई भी किट क्रियाशील नहीं है, जिससे नए आधार कार्ड बनाने की प्रगति शून्य रही। इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द किट को क्रियाशील करने के निर्देश दिए गए ताकि छोटे बच्चों के आधार नामांकन में कोई बाधा न आए। स्वास्थ्य विभाग को जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाने के निर्देश दिए गए, ताकि 0-05 वर्ष के बच्चों का आधार नामांकन सुचारू रूप से किया जा सके। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि आधार नामांकन पूर्णतः निःशुल्क है, जबकि पता या मोबाइल नंबर अपडेट कराने पर 50 रुपये तथा बायोमेट्रिक अपडेट के साथ पते में बदलाव पर 100 रुपये का शुल्क निर्धारित है। इस बैठक के माध्यम से जिले में आधार नामांकन की स्थिति सुधारने और अधिक से अधिक नागरिकों को इस प्रक्रिया से जोड़ने की दिशा में ठोस कदम उठाने पर जोर दिया गया।