अवैध भट्ठो के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश

अवैध भट्ठो के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश

गाजीपुर। जिला उद्योग बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक राईफल क्लब सभागार मे 10 दिसम्बर, 2020 को मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वैज्ञानिक सहायक, उ0प्र0 नियंत्रण बोर्ड वाराणसी को जनपद में चिन्हित पॉच अवैध भट्ठों के विरूद्ध सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी से सामंजस्य स्थापित कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जंगीपुर व मुहम्मदाबाद में क्षेत्र में भट्ठो का निरीक्षण करने के साथ ही अन्य तहसीलो में ईट/भट्ठो का निरीक्षण कर अवैध भट्ठो के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना में भौतिक लक्ष्य 30 के सापेक्ष अबतक 18 स्वीकृत एवं 17 वितरित है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अन्तर्गत भौतिकएवं वित्तीय लक्ष्य की पूर्ति कर ली गयी है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में भौतिक लक्ष्य-79 लक्ष्य के सापेक्ष 43 व्यक्तियों को बैंको द्वारा ऋण स्वीकृत तथा 30 व्यक्तियों को वितरित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एक जनपद एक उत्पाद वित्त
पोषण सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना मे प्रगति सुनिश्चित करने हेतु उपायुक्त, उद्योग तथा अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देशित किया गया। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अन्तर्गत 14हजार से अधिक लाभार्थियों को रू0 1 करोड़ 29 लाख लगभग रूपये का ऋण बैंको द्वारा वितरण हुआ है। जिला खादी ग्रामोद्योग बोर्ड गाजीपुर के द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में भौतिक लक्ष्य 10 के सापेक्ष 11 आवेदन स्वीकृत एवं 10 वितरित कराया गया। इनके द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत लक्ष्य की प्राप्ति कर ली गयी है। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग वाराणसी द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत भौतिक लक्ष्य-45 के सापेक्ष प्रेषित आवेदनो में बैंको द्वारा 16 आवेदन स्वीकृत किया गया। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अन्तर्गत 45 लक्ष्य के सापेक्ष प्रेषित 35 आवेदनो में से बैको द्वारा 18 आवेदन पत्र स्वीकृत तथा 17 वितरित है। उत्तर प्रदेश अनु0जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड द्वारा संचालित स्वतः रोजगार योजना अन्तर्गत प्रेषित 662 आवेदन पत्रों में से 134 स्वीकृत एवं 30 वितरित है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) के प्रतिनिधि को निर्देशित किया की एक माह के अन्दर अभियान चलाकर बैंको में आवेदन प्रेषित कराना सुनिचित करें तथा बैंक शाखावार सूची अग्रणी जिला प्रबन्धक कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। औद्योगिक स्थान नन्दगंज/मिनी औद्योगिक स्थान मुहम्मदाबाद एवं बघरी जमानियॉ में रिक्त भू-खण्डों के आवटंन हेतु शासनादेश के अनुरूप कार्यवाही करने का निर्देश दिया। औद्योगिक स्थान नन्दगंज में भू-खण्ड सख्या बी-2 के पुर्नस्थापना के आवेदन को आगामी बैठक में समिति के विचार
हेतु प्रस्तुत करने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिया गया। औद्योगिक स्थान में भू-खण्ड के दरो के पुर्नरिक्षण के अनुमोदन हेतु प्रस्ताव आयुक्त एवं निर्देशक उद्योग को प्रेषित किया गया है। अनुमोदनोपरान्त औद्योगिक स्थानो में भू-खण्ड आवंटन की प्रक्रिया की जायेगी। निवेश मित्र अन्तर्गत अनुमतियां, अनापत्त्यिां, पंजीयन, लाईसेन्स आदि निर्गत करने हेतु एकलमेज व्यवस्था लागू है इसकी वेबसाईट पर उद्यमियों द्वारा कामन अप्लीकेशन आन लाईन भरा जाता है। जनपद में निवेश मित्र वेबसाइट पर समय सीमा के अन्तर्गत औषधि विभाग में आवेदन लम्बित है जिनके समय से निस्तारण हेतु अध्यक्ष/मुख्य विकास अधिकार निर्देशित किया गया। इस अधिनियम को लागू किये जाने का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्य, लघु एंव मध्यम उद्यम के स्थापन तथा संचालन के सरलीकृत करेन के लिए अपेक्षित कतिपय अनुमोदनों तथा निरीक्षणो और उससे सम्बन्धित तथा अनुषांगिक मामलो से छूट प्रदान करना है। शिशिक्षु प्रशिक्षण योजनान्तर्गत जनपद के राजकीय एंव निजी अधिष्ठानों को भारत सरकार के पोर्टल पर पंजीयन एंव शिशिक्षु प्रशिक्षण हेतु इस वर्ष 750 का लक्ष्य है जिसके सापेक्ष सर्वे उपरान्त 432 शिशिक्षुओ के हेतु स्थान उपलब्ध है। 22 अधिष्ठानों का पोर्टल पर पंजीकरण हो चुका है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के उद्यमिय,ो औद्योगिक संगठनो से आग्रह किया गया कि अपने-अपने प्रतिठानो में नियमानुसार शिक्षुओ को नियोजित करना सुनिचित करे। नन्दगंज में बन्द पड़ी चीनी मिल का मुल्याकंन उ0प्र0 चीनी मिल निगम द्वारा उपलब्ध कराया गया है तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी
यू.पी.सी.डा. द्वारा औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने हेतु भूमि का मॉग का आंकलन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उद्यमियों से भूमि का मॉग उपायुक्त उद्योग को प्रस्तुत करने हेतु कहा गया। विगत बैठक में जिला पंचायत गाजीपुर द्वारा औद्योगिक आस्थान नन्दगंज में कर वसूली की नोटिस के सम्बन्ध में उद्यमियों द्वारा सम्बन्धित अधिनियम/अधिसूचना के तहत औद्योगिक आस्थान के आच्छादित होने के
सम्बन्ध में वस्तु स्थिति स्पष्ट करने तथा वसूली स्थगित करने की मॉग की गयी थी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य कार्य अधिकारी, जिला पंचायत को प्रकरण के सम्बन्ध में उच्च स्तर शासन से पत्राचार कर इस सम्बन्ध में वस्तु स्थिति स्पष्ट किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि उद्यमियों द्वारा इच्छित सिडबी की कार्यशाला 05 नवम्बर, 2020 को आयोजित की गयी। वशिष्ठ सिंह द्वारा जंगीपुर नगर पंचायत में पाकिंग शुल्क वसूली का मुद्दा उठाया गया जिसपर अध्यक्ष द्वारा आगामी बैठक में अधि0 अधि0 नगर पंचायत जंगीपुर को उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी उपायुक्त उद्योग अजय कुमार गुप्त, एंव सम्बधित विभाग के अधिकारी तथा जनपद के उद्यमी जैकिशुन साहू, वशिष्ठ सिंह यादव, जे.पी.राय,एंव अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।