तहसील परिषर में कोविड 19 की हुई जांच

तहसील परिषर में कोविड 19 की हुई जांच

जमानियां। जनपद में कोरोना का कहर रूकने का नाम नही ले रहा है। प्रतिदिन कोरोना मरीजो की संख्या में बेतहासा वृद्धि हो रही है। लगातार मरीजों के मिलने से जनपदवासी दहसत में है।

इसी को देखते हुवे शुक्रवार को स्थानीय तहसील परिषर में कोविड 19 जांच वैन से 360 लोगो की कोरोना जांच उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की देखरेख में कई गयी। इस दौरान विभिन्न क्षेत्र के लोगों का जांच किया गया। इस बाबत पीएचसी प्रभारी डॉ रुद्र कान्त सिंह ने बताया कि कुल 360 लोगो का कोविड 19 की जांच हुई जिसमें दो लोगो की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। जिन्हें इलाज के लिए भेज दिया गया।इस मौके पर तहसीलदार आलोक कुमार , नायब तहसीलदार राकेश कनौजिया, कोतवाल आलोक कुमार, उपनिरीक्षक मंशा राम गुप्ता व संतोष कुमार आदि लोग मौजूद रहे।