
जमानिया। जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत जमानियां थाना पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। थाना जमानियां की पुलिस टीम ने वांछित चल रहे अभियुक्त छोटू पासी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उ0नि0 राजकुमार यादव अपनी हमराह टीम के साथ वारण्टी अभियुक्त की तलाश में निकले थे। अभियान के दौरान छोटू पासी पुत्र रमेश पासी, निवासी बूढ़ाडीह, थाना जमानियां को नियमानुसार हिरासत में लिया गया। इसके बाद अभियुक्त को आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर मा0 अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, गाजीपुर के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध फौजदारी मुकदमा संख्या 2219/16, धारा 323/506 भारतीय दंड विधान के अंतर्गत मामला दर्ज था और वह लंबे समय से न्यायालय से गैरहाजिर चल रहा था। पुलिस विभाग द्वारा इस गिरफ्तारी को अभियान की एक अहम उपलब्धि बताया गया है और यह भी स्पष्ट किया गया है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।