गाजीपुर। थाना जंगीपुर पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के अभियान के तहत आज दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह गिरफ्तारी रसूलपुर बेलवा हाईवे पर स्थित वीर अब्दुल हमीद गेट के पास चेकिंग के दौरान हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते
- रवि उर्फ सिकंदर, पुत्र रामजी यादव, निवासी अधियारा, थाना सुहवल, जनपद गाजीपुर।
- ओम प्रकाश यादव, पुत्र रामचंद्र यादव, निवासी डंडापुर, थाना नंदगंज, जनपद गाजीपुर।
बरामद वाहन
- सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (चेसिस नंबर: MBLJAR034J9C11671), चोरी का मामला मु.अ.सं. 19/25, धारा 303(2), थाना जमनिया।
- स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (चेसिस नंबर: MBLHAR070JHB72889), चोरी का मामला मु.अ.सं. 09/25, धारा 317(2) बीएनएस, थाना जंगीपुर।
अपराधिक इतिहास
दोनों अभियुक्तों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह, चौकी प्रभारी मंडी समिति।
- उपनिरीक्षक शिव प्रकाश पाठक, चौकी प्रभारी पहेतिया।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। इस अभियान से चोरी के मामलों में कमी आने की उम्मीद है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की और आगे भी अपराध नियंत्रण में कड़ी कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए।