गाजीपुर। जिलाधिकारी हापुड़ अदिति सिंह ने जनपद गाजीपुर
को पत्राचार कर बताया है कि जनपद-हापुड़ के तहसील गढ़मुक्तेश्वर के क्षेत्रान्तर्गत बृजघाट गंगा नदी के किनारे एवं खादर क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला का आयोजन किया जाना है।
इस मेले में हापुड़ जनपद के साथ-साथ आस-पास के जनपदों एवं अन्य प्रदेशों जैसे हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली आदि के 25-30 लाख श्रद्धालु/स्नानार्थी प्रतिभाग करते है। इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा दिनॉक 29/30 नवम्बर, 2020 को है। उत्तर
प्रदेश शासन (नगर विकास)लखनऊ द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद-हापुड में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला गढ़मुक्तेश्वर, 2020 के आयोजन को स्थागित कर दिया गया है। उन्होने ने जनपद-गाजीपुर के जनपद वासियो से अनुरोध किया है कि कोरोना संक्रमण को नियन्त्रण में रखते हुए जनपद-गाजीपुर के श्रद्धालुओं को मेले में जाने हेतु रोक लगायी जाती है।