धरना प्रदर्शन में भरी खेग्रामस और भाकपा माले ने हुंकार

धरना प्रदर्शन में भरी खेग्रामस और भाकपा माले ने हुंकार

जमानियां। स्थानीय तहसील मुख्यालय के पास स्थित रामलीला मैदान में मंगलवार को अखिल भारतीय खेग्रामस और भाकपा माले की ओर से गरीबों के मुद्दों पर धरना प्रदर्शन किया गया।

धरना को संबोधित करते हुए अ.भा. खेग्रामस के सदस्‍य विजयी ने कहा कि मोदी-योगी की जोड़ी ने केंद्र एवं प्रदेश के साथ विश्वास-घात किया है। अपने वादों को पूरा न कर पाने की वजह से एक बार फिर मन्दिर, मस्जिद, एससीएसटी एक्ट, धर्मान्तर जैसे मुद्दों को उठा कर दोबारा सत्ता में आने का ख्वाब देख रही है। वही दूसरी ओर जमीन, आवास, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं आदि के लिए आये दिन धरना प्रदर्शन, चक्का जाम और आम हड़ताल लगातार जारी है। कहा कि बहुत ऐसे गांव है जहाँ आने जाने का रास्ता, सुद्ध पीने के लिए पानी, बच्चों के पढ़ाई, दवाई के लिए स्कूल- अस्पताल तक नहीं है। जहां गरीब जमीन के आभाव में इधर-उधर भटक रहे हैं। वही अन्य वक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि पात्रता सूची में नाम रहने के बाद भी गरीबों का आवास और शौचालय नहीं बन रहा है। वक्‍ताओं ने मांग की कि मजदूरों को जमीन, आवास, रोजगार, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, सुरक्षा आदि मुहैया कराया जाए। इस अवसर पर जिला सचिव राजेश वनवासी, विजयी, मुराली बनवासी, बच्ची लाल, लालजी, लालू बिन्द, विनोद गुप्ता, विनोद कुशवाहा, लाल बिहारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। अध्यक्षता जमुना वनवासी तथा संचालन जगबली राजभर ने किया।