कोटेदारों ने किया प्रदर्शन

कोटेदारों ने किया प्रदर्शन

मरदह(गाजीपुर)। फेयर प्राइज शांप एसोसिएशन गाजीपुर के तत्वावधान में ब्लाक ईकाई संगठन क्षेत्र के भैरव बाबा मंदिर परिसर महाहर धाम परिसर में शुक्रवार को बैठक कर अपनी मांगो को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रर्दशन किया तथा जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अन्यथा की स्थिति में हम सामूहिक रूप से अपनी मशीने जमा कर राशन वितरण कार्य बंद कर देंगे।

कोटेदार चन्द्रभान सिंह ने बताया कि इस समय पूरे देश में वैश्विक महामारी फैली हुई। ऐसे में दुकानदार अपनी व अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर राशन वितरण कर रहा है।छोटी से शिकायत के बाद बिना सत्यता के प्रशासन द्वारा दुकानदारों पर कारवाई हो जा रही हैं जो सरासर अन्याय है।हमारी मांग हैं कि इस समय गांव गांव में प्रवासियों की संख्या बढ़ गई संक्रमण बढ़ने कि आशंका को देखते हुए मशीन पर अंगूठा लगाने का काम बंद कर मैनुवल वितरण का आदेश देते हुए। दुकानदारों का बीमा व संक्रमण से बचाव के लिए सभी राहत सामग्री नि:शुल्क दिया जाए। इस मौके पर गंगा जायसवाल, बृजेश सिंह, आफताब आलम, विजय कुमार सिंह, मंजीत सिंह, पारस यादव, मनीष, चन्दन, विन्धाचल, राजू गुप्ता, दिनेश सिहं, विरेन्द्र सिहं, रमायन राम,चन्दिका राम, लल्लन यादव, रामपति यादव, त्रिभुवन सिंह, लालचन्द यादव, सत्येन्द्र प्रसाद, गोविन्दर, रमाकांत यादव आदि लोग मौजूद रहे।