जमानिया। देवरिया पाहसैयदराजा के दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित सतचंडी महायज्ञ में दूसरे दिन कुंड पूजन किया गया।इस दौरान सभी मुख्य जजमान अपने अपने कुंड पर बैठे और यज्ञ की आहुति दी। यजमान दिनेश यादव ने बताया कि यज्ञ में दूर दूर से सैकड़ों की संख्या के लोग पहुंच कर भाग ले रहे है वही शाम को सत्संग तथा रासलीला देखने के लिए भरी भीड़ जमा हो रही है। यज्ञ के सहयोगी बसंत राय ने कलश यात्रा के सफल आयोजन पर क्षेत्र के लोगो का आभार जताया ।वही शिवदास त्यागी महाराज में मुख से सत्संग की अमृत धार को सुन लोग मंत्रमुग्ध हो गए।