जमानियां। स्थानीय क्षेत्र के सिंचाई विभाग डाक बंगले से कुछ दूरी पर सड़क के पटरी के किनारे बुधवार की सुबह कुछ लोगों ने काले बैग में कुछ कागजात, आईडी कार्ड, ट्रैक सूट, लिखा हुआ मोबाइल नं व आर्मी का वर्दी आदि बिखरा हुआ देखने के बाद पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुँची पुलिस ने उक्त मोबाइल नं पर बात किया तो मालूम हुआ कि वह सारा सामान कोतवाली क्षेत्र के फुल्ली गांव निवासी फौजी नसीम खान की है, जो मंगलवार को एसबीआई बैंक से गायब हो गया था। फौजी नसीम खान के मुताबिक मंगलवार की दोपहर एवं जमानिया कस्बा के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पैसे निकालने गया था पैसे निकालने के बाद वह अपने बैंक को बैंक के अंदर ही रख कर किसी अन्य कामों में व्यस्त हो गया। जिसके बाद वह अपने बैग को देखा तो वहां मौजूद नहीं था। जिसके बाद फौजी नसीम खान ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद बुधवार को सिंचाई विभाग डाक बंगला के पास बैग मिलने की सूचना चौकी पुलिस ने फौजी नसीम खान को दी।जिसके बाद नसीम खान ने चौकी पहुंच कर अपने बैग को प्राप्त किया।