गाजीपुर। शैक्षिक सत्र् 2021-22 दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन भरे गये छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों को मिलान/परीक्षण करते हुए ऑनलाइन अग्रसारित किये जाने की अन्तिम तिथि 03 दिसम्बर, 2021 निर्धारित है। छात्रवृत्ति पोर्टल के परीक्षण में पाया गया है। पिछड़ी जाति छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 में 11092 एवं डिग्री व अन्य दशमोत्तर कक्षाओं में 36564 आवेदन पत्र डाटा विद्यालयों के लॉगिन पर सत्यापन एवं अग्रसारण हेतु लम्बित हैं, जबकि छात्रवृत्ति साइट बन्द होने में मात्र 05 दिन का समय अवशेष है। यदि इन सभी डाटा को समयान्तर्गत अग्रसारित नहीं किया जाता है, तो यह छात्र छात्रवृत्ति से वंचित हो जायेगें, जिसके लिए सम्बन्धित विद्यालय व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होगें।
जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने सूचित किया है कि छात्रवृत्ति पोर्टल पर लम्बित समस्त छात्रवृत्ति डाटा को बिना अन्तिम तिथि के प्रतीक्षा किये तत्काल पात्र छात्रों के आवेदन पत्र को नियमानुसार अग्रसारित एवं अपात्र छात्रों के आवेदन पत्र को रिजेक्ट करना सुनिश्चित करे, किन्ही भी परिस्थितियों संस्था स्तर पर छात्रवृत्ति डाटा लम्बित न रखे जाय।