छात्रवृत्ति आनलाईन आवेदन किये जाने की अन्तिम तिथि 12 अक्टूबर

छात्रवृत्ति आनलाईन आवेदन किये जाने की अन्तिम तिथि 12 अक्टूबर

गाजीपुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2020-21 मे पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) योजनान्तर्गत शासन द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन किये जाने की अन्तिम तिथि 12 अक्टूबर 2020 तक निर्धारित की गयी है, एवं वांछित अभिलेखों सहित आनलाईन भरे गये आवेदन पत्रों को संस्था पर जमा करने की अन्तिम तिथि 19 अक्टूबर 2020 है। छात्र-छात्राओं द्वारा जमा किये गये आवेदन पत्रों वांछित संलग्नकों को संस्था द्वारा विद्यालय के मूल अभिलेखों से मिलान करते हुए ऑनलाईन रिसीव एवं वेरीफाई करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2020 निर्धारित किया गया है।

उन्होने जनपद के समस्त पूर्वदशम शिक्षण संस्थाओं (कक्षा 9-10) एवं छात्र-छात्राओं को सूचित किया है कि जिनके द्वारा अभी तक छात्रवृत्ति आवेदन पत्र नही भरा गया है, वे 12 अक्टूबर 2020 से पूर्व आवेदन पत्र भरते हुए, आनलाईन भरे गये आवेदन पत्र को वांछित अभिलेखों सहित 19 अक्टूबर 2020 से पूर्व संस्था पर जमा करना सुनिश्चित करे, अन्यथा वह छात्रवृत्ति योजना के लाभ से वंचित हो जायेगे।