जवान को तिरंगा यात्रा व भारत माता की जय के नारों साथ दी गई अतिंम बिदाई

जवान को तिरंगा यात्रा व भारत माता की जय के नारों साथ दी गई अतिंम बिदाई

जमानियां। भारतीय सेना के 103 वायु रक्षा रेजिमेंट में तैनात क्षेत्र के हरपुर निवासी जवान दीपक यादव (38) का निधन लम्बी बीमारी के बाद रविवार की सुबह करीब 5:30 बजे हो गयी। जिसका दाहसंस्कार नगर के परशुराम जम्दग्नि ऋषि उर्फ बलुआ घाट पर हिन्दू रिति रिवाज के अनुसार किया गया।

परिजनों ने बताया कि दीपक यादव राजस्थान के जोधपुर में तैनात थे और बीमारी के कारण उन्हें सेना के बड़े अस्पताल महराष्ट्र के पूणे ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार कि सुबह करीब 5:30 बजे उनका निधन हो गया। जिनका पार्थिव शरीर सेना के जवानों ने सड़क मार्ग से एम्‍बुलेंश कि सहायता से मंगलवार कि सुबह करीब 10 बजे सैय्यदराजा कि ओर से स्थानीय तहसील कि सीमा में दाखिल हुए। जहां बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगो सहित तहसीलदार आलोक कुमार‚ कोतवाल राजीव कुमार सिंह‚ उपनिरिक्षक मंशाराम गुप्‍ता आदि मौजूद रहे और लोग एम्‍बुलेंश के आगे तिरंगा झंडा लेकर जवान के सम्‍मान में नारे बाजी करते हुए उनके अंतिम यात्रा में शामिल हुए। जहां से पार्थिव शरीर उनके पुस्‍तैनी आवास हरपुर पहुंचा। जवान को ताबुत से पार्थिव शरीर को बाहर निकाला और 39 जीटीसी वाराणसी से आये सैनिकों ने पुष्‍प चक्र देकर सलामी दी। जिसके बाद परिजनों ने एक एक कर दर्शन किया। इस दौरान पूरा माहौल गमगीन हो गया। पिता वंश नरायन यादव‚ माता लखेशरी देवी‚ पत्‍नी निरज यादव पुत्र आयुष एवं आदितय यादव सहित परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल रहा। जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने दर्शन किया। जहां जिसके बाद उन्‍हें लोगों ने अपने कंधे पर उठा कर नगर के परशुराम जम्‍दग्‍नि ऋषि घाट उर्फ बलूआ घाट पहुंचे। मुखागन्नी पिता वंश नरायन यादव ने दी। इस दौरान जमानियां कि विधायक सुनीता सिंह ने पुष्‍प चक्र अर्पित किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव‚ पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा‚ जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह, जमानियां विधानसभा अध्यक्ष अनिल कुमार, पूर्व प्रमुख दयाशंकर यादव, जिला पंचायत सदस्‍य बसंत यादव‚ सभासद प्रमोद यादव, बिराह गायक रजनी कांत यादव, बीएचयू छात्र नेता विकास यादव‚ धनंजय कुशवाहा‚ नारायण  दास चौरसियां‚ अम्‍ब्रिश यादव‚ कृष्‍णा नंद यादव‚ टुन्‍ना यादव‚ सद्दाम खां‚ विजय यादव, रजनीश यादव‚ प्रवीण यादव‚ अभिषेक यादव आदि ने श्रृद्धांजलि अर्पित किया।