
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार, विधि महाविद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। यह इंटर्नशिप जनपद प्रयागराज के दीवानी न्यायालय में 01 जून 2025 से 10 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी।
इस इंटर्नशिप कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in और जनपद न्यायालय गाजीपुर की वेबसाइट [email protected] से डाउनलोड की जा सकती है।
इच्छुक विधि छात्र जो 01 जून से 10 जून 2025 तक इस ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप प्रोग्राम में भाग लेना चाहते हैं, वे वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन पत्र भरकर 17 मई 2025 को अपराह्न 01:00 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
इस इंटर्नशिप कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इच्छुक छात्र प्रातः 07:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। यह इंटर्नशिप विधि छात्रों के लिए न्यायालय की कार्यप्रणाली को करीब से समझने और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का एक उत्कृष्ट अवसर है।