दूसरे दल के नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

दूसरे दल के नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

गाजीपुर। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आम आदमी पार्टी छोड़कर आए आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रूद्रेश कुमार सहित सैकड़ों दलित कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव अनुसूचित जाति विभाग प्रदीप नरवाल ने कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश के अंदर दलितों पर हो रहे अत्याचार और उनके साथ जो अन्याय हो रहा है बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है। ऐसी भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए अब उत्तर प्रदेश का दलित एकजुट होकर प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाएगा। आज तक पूरे हिंदुस्तान के अंदर अगर दलित समाज के कोई हिमायती है तो सोनिया गांधी हमारे नेता राहुल गांधी जिन्होंने दलित समाज के उत्थान के लिए अनेकों कार्यक्रम चलाए और आज भी उनके लिए संघर्ष कर रहे हैं आज उत्तर प्रदेश का दलित राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी को आशा भरी निगाहों से देख रहा है। अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अमरनाथ पासवान जी ने कहा कि अब दलित समाज को एकजुट होने की जरूरत है अब वह समय आ गया है इन फासीसवादी ताकतों से बदला लेना है। जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि जिस तरह आजमगढ़ में प्रधान की हत्या हुई हाथरस में दलित बेटी के साथ बलात्कार जैसी घटनाएं हुई। गाजीपुर में प्रधान पति को गोली मारी जाती है इससे साबित होता है कि उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की जो सरकार है वह दलित विरोधी सरकार है जिस तरह दलितों पर अत्याचार हो रहा है जिस तरह उत्तर प्रदेश के अंदर गुंडा बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं और हर समाज के लोग डरे हुए और सहमें हुए हैं कि आए दिन कभी भी किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं जो भी बीजे पी का जो लाइन आर्डर है बिल्कुल निरंकुश है जब चाहे लूट हत्या बलात्कार जैसी घटनाएं होती रहती है यह सरकार किसान विरोधी सरकार है दलित विरोधी सरकार है नौजवान विरोधी सरकार है इसे 2022 में भारतीय जनता पार्टी को हटाकर के उत्तर प्रदेश में बहन प्रियंका जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाना है, तभी हमारे दलित समाज के लोगों का भला हो सकता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश सचिव रवि कांत राय, राजीव कुमार सिंह , श्री लाल साहब यादव , अजय कुमार श्रीवास्तव, सतीश उपाध्याय, डॉक्टर जनक कुशवाहा , संन्टु जैदी , ओम प्रकाश पासवान , झून्ना शर्मा, परशुराम राम , दीपेंद्र राम , विभूति राम ,डॉक्टर अवधेश भारती, जूना शर्मा जी, राम सर्वेश अकेला जी, विद्यासागर , धनंजय , बबलू , गोरख राम ,हरिंदर राघवेंद्र , मीना देवी ,रीमा देवी ,रीना देवी, सीमा पासवान आदि लोग उपस्थित थे। संचालन राजेश कुमार ने किया और अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील राम ने किया ।