विधायक ने अधिकारीयों संग किया नहरों का निरीक्षण

विधायक ने अधिकारीयों संग किया नहरों का निरीक्षण

कन्दवा(चन्दौली)। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शुक्रवार की शाम सिचाई विभाग के अधिकारियों संग अमड़ा बड़ी नहर व जमानिया के चक्का बांध से निकली नहर के साथ आधा दर्जन माइनरों का निरीक्षण किया।मौके पर विधायक ने अधिकारियों से कहा कि चार दिनों के अंदर नहरों में टेल तक पानी नहीं पहुंचा तो मुख्य अभियंता सोन को लाकर किसानों की समस्याओं को दूर करवाऊंगा।
भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने टेल तक पानी पहुंचाने की मांग को लेकर ड़ेढगांवा में छह दिन धरना दिया था।मौके पर सीडीओ अभय श्रीवास्तव ने किसानों को आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया था।बावजूद किसानों को अब तक टेल तक पानी नहीं मिल पाया है ।किसानों की शिकायत पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने सिचाई विभाग के अधिकारियों संग शुक्रवार को नरवन के धीना माइनर , अमड़ा मुख्य नहर, असना मुख्य टेल , जलालपुर परसडीहा माइनर , ड़ेढगांवा माइनर , झगड़ूचक माइनर , कन्दवा ककरैत माइनर आदि का निरीक्षण किया ।विधायक ने बहोरा , ड़ेढगांवा , नूरी , कंजेहरा, असना , कम्हरिया , कोरमी , जलालपुर, पिपरदहा, गौंवाचावर आदि गांवों के सूखे खेतों को देखकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाया और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को चार दिनों के अंदर टेल तक पानी पहुंचाने और नहरों की सफाई कराने का निर्देश दिया।अन्यथा सिचाई विभाग के मुख्य अभियंता को लाकर किसानों की समस्या का निदान करने का किसानों को आश्वासन दिया ।इस मौके पर सिचाई निर्माण खण्ड वाराणसी के अधीक्षण अभियंता सूर्यनारायण शर्मा , एक्सईएन चन्द्रप्रभा सुरेश चंद्र आजाद , एई फूलचंद मौर्या , रतन सिंह , परमानन्द सिंह , मृत्युंजय सिंह दीपू , पवन जनसेवक ,धीरेंद्र सिंह , अरुण राय , धर्मेन्द्र सिंह, दीपू शुक्ला , विद्यासागर बिंद आदि लोग रहे।