बाइक जुलूस के द्वारा लेखपालों ने दिखाई एकजुटता

बाइक जुलूस के द्वारा लेखपालों ने दिखाई एकजुटता

सेवराई(गाजीपुर)। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर स्थानीय तहसील के समस्त लेखपालों द्वारा अपने पांच सूत्रीय पुरानी मांगों के समर्थन में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला।जुलूस तहसील मुख्यालय व स्थानीय सतरामगंज बाजार , बस स्टैंड होते हुये पुनः तहसील मुख्यालय पर आकर सभा के रूप में तब्दील हो गयी । सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि तहसील क्षेत्र के सभी लेखपाल सभी सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप का बहिष्कार करते हुए आज से केवल संपूर्ण समाधान दिवस व समाधान दिवस को छोड़कर शेष अन्य कार्य दिवस को तहसील मुख्यालय पर नहीं आएंगे तथा समस्त सरकारी कार्य सरकार की मंशा के अनुरूप केवल साइकिल से ही पूर्ण करेंगे क्योंकि सरकार द्वारा यात्रा भत्ता के रूप में वर्षों पुरानी मात्र सौ रुपये यात्रा भत्ता ही आज भी मिल रहा है जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है । यात्रा भत्ता बढ़ाने की मांग सरकार से उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की पुरानी मांग नहीं माने जाने से मजबूरन हम लोग समस्त सरकारी कार्य केवल साइकिल द्वारा ही पूर्ण करने के लिए बाध्य है ।
इस मौके पर तहसील अध्यक्ष संतोष तिवारी , मंत्री राजेंद्र यादव , वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवाजी यादव , अरुण प्रकाश , जीतलाल चौधरी , पवन यादव , शंकर यादव , पीयूष सिंह , दयाशंकर ,शहंशाह आलम सहित सभी लेखपाल उपस्थित रहे ।