जमानिया। नगर के वार्ड नंबर 2 राजपुर पोखरा स्थित रास्ते पर अतिक्रमण करने के खिलाफ वार्ड के लोगों ने उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। जिस पर एसडीएम ने आश्वासन दिया कि रास्तों को अवरुद्ध होने नहीं होने दिया जाएगा।
पत्रक के द्वारा निवासीगणों ने आरोप लगाया कि राजपुर पोखरा स्थित एनएच 97(24) से पश्चिम मकसूदन विन्द व उत्तर में शेरा विन्द के घर तक आने-जाने हेतु सैकड़ों वर्षों से एकमात्र रास्ता है जहां करीब 15 वर्ष पहले 3 मीटर चौडा 50 मीटर लम्बा इंटरलॉकिंग बना है। उक्त रास्ता नेशनल हाईवे रोड से नीचे होने के कारण बारिश के दिनों में पानी जाम हो जाता था। जहा नगर पालिका द्वारा पानी निकासी हेतु अंडर पाइप लाइन डालकर नाला का निर्माण किया गया है। उक्त इंटरलाकिंग पर लेबल उँचा करने हेतु 4 फुट मिट्टी डाला गया है। अभी कुछ माह पहले उक्त रास्ते पर 1 अक्टुबर 2021 को नगर पालिका द्वारा केंद्रीय 15 वॉ वित्त आयोग के पैसे से 3 मीटर चौड़ा लगभग 50 मीटर लंबा इंटरलाकिग नाला सहित ढक्कन बनाए जाने हेतु 5 लाख 56 हजार की लागत से निर्माण कार्य निकाला गया है।
मंगलवार की पूर्वाह्न उक्त रास्ते पर एक दबंग व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ धमक पड़े तथा रास्ते को मौखिक कब्रिस्तान बताकर डराते धमकाते हुए रास्ते के बीच में गढ्ढा खोदकर पिलर बनाने लगे। नगरवासीयों ने एसडीएम भार्गव को दो सूत्रीय मांग पत्र सौप कर रास्ते को बनवाने एवं दबंग के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई। इस अवसर पर छोटू बिंद, मेघु बिंद, धर्मदेव राम, नेपाल बिंद, मकसूदन बिंद, शेरा बिंद, सरवन बिंद, निरंजन राम, राधेश्याम राम, सुदेस्वरी देवी, संतरा देवी, मंझारी देवी, कुमारिया देवी, सोनवर्षा देवी, बिनोद, विकाश, छोटू, दीपक आदि लोग मौजद रहें।