जमानियां। नगर क्षेत्र में बिजली विभाग की ओर से कामर्सियल कनेक्शन कि चेकिंग मंगलवार को की गयी और उन्हें विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के बारे में जानकारी दी गयी। चेकिंग से दूकानदारों में हडकंप मचा रहा।
बिजली विभाग की ओर से चेकिंग की खबर जैसे ही दूकानदारों को हुई तो दुकान संचालक दूकाने बंद कर खिसक लिए। विभाग कि ओर से चेकिंग चौधरी मोहल्ला‚ कस्बा बाजार सहित अन्य स्थानों पर की गयी। इस दौरान विभाग के द्वारा संचालित योजना के बारे में भी जानकारी दी गयी। इस संबंध में एसडीओ विजय कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से वाणिज्यिक और औद्योगिक विद्युत कनेक्शन के फिक्स चार्ज पर 100 प्रतिशत छूट दिया गया है। इसी को लेकर ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। इससे सरकार के राजस्व में भी इजाफा होगा। कुल मिलाकर इस छूट का लाभ उपभोक्ताओं और सरकार दोनों को होगा। कहा कि इस योजना का लाभ 31 जनवरी तक मिलेगा। उन्होंने दूकानदारों से दूकान बंद न करने की और समस्याओं से संबंधित परामर्श लेने की अपील की। इस अवसर पर एसएचओं अरविन्द यादव‚ अखिलेश‚ राकेश‚ लाइनमैन मुन्ना प्रसाद‚ हरेराम, प्नमोद यादव‚ शशिभूषण, जन्नत,गार्ड रमाशंकर साह, मुकेश‚ विक्की चौरसिया आदि मौजूद रहे।