गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत माँ कामाख्या धाम रेवतीपुर बाई पास मार्ग गंगा का जलस्तर बढ़ने से डूब गया है। जिसके कारण दर्जनों गावो के लोगो का संपर्क एक दूसरे से टूट गया है।
तहसील क्षेत्र के हसनपुरा, नगदिलपुर,नसीरपुर,अठहठा, बिरुउपुर सहित कई गांव बाढ़ की चपेट में गए है। गांव के बाहर चारो तरफ जल ही जल दिखाई दे रहा है। माँ कामख्या धाम रेवतीपुर बाई पास मार्ग बाढ़ के कारण करीब एक किमी तक डूब चुका है। जिसके कारण बाढ़ग्रस्त गावो के लोगो का एक दूसरे से संपर्क टूट गया है तो वही इस मार्ग से जिला मुख्यालय जाने वाले लोगो को अधिक दूरी तय कर भदौरा अतरौली होते हुए जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है। इस बाढ़ के कारण जहा इंसान परेशान है तो वही पशुओं के लिए चारा का संकट भी गहरा गया है। कई गावो में बिजली आपूर्ति भी बाधित है जिसके कारण लोग अंधेरे में जी रहे है वही इलेक्ट्रॉनिक उपकरण महज शो पीस बन कर रह गए है। अभी प्रशासन की तरफ से लोगो के आवागमन के लिए नौका या स्टीमर का कोई भी प्रबंध नही किया गया है। लोगो ने जिला प्रशासन से नौका एवं पशुओ के चारा उपलब्ध कराने की मांग की है।