जमानियां (गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम तलाशपुर मोड़ के पास शुक्रवार को करीब 11:30 बजे मैजिक व पिकप के आमने सामने की टक्कर में आधा दर्जन के करीब लोग घायल हो गये। सूचना पर मौके पर पहुंची स्टेशन चौकी पुलिस व कंदवा थाना पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से बरुइन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहाँ गम्भीर स्थिति को देख चिकित्सक ने घायलों को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार बिहार प्रान्त के ग्राम आटडीह-बडौदा थाना रामगढ़ निवासी संतोष राम अपनी माता का अंतिम संस्कार करने के लिए ग्रामवासियों के साथ मैजिक व जीप के द्वारा बडेसर स्थित श्मशान घाट पर आ रहे थे। शव जीप के छत्त पर बांधा गया था व कुछ लोग जीप में सवार थे वही 16 ग्रामवासी मैजिक में सवार थे। जीप व मैजिक तलाशपुर के पास ज्योही पहुंची तो स्टेशन की तरफ से तेज रफ्तार आ रही पिकप अचानक मैजिक से टकरा गई। टक्कर इतना जोरदार था कि पिकप टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खेत में चला गया तथा मैजिक सड़क पर विपरीत दिशा में घूम कर सड़क किनारे खड़ी हो गई व मैजिक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें लल्लन प्रसाद (61), गुड्डू सलमानी (40), मुसाफिर राम (60), रोशन कुमार (30), सुरेश कुमार (38), सोमारू राम (60) निवासीगण ग्राम आटडीड-बडौदा थाना रामगढ़ व मैजिक ड्राइवर किशन खरवार (40) निवासी ग्राम बडौदा गम्भीर रूप से घायल हो गये। आसपास के लोगों ने लल्लन प्रसाद व किशन खरवार को बरुइन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराये वही सूचना पर पहुंची स्टेशन चौकी पुलिस व कंदवा थाना पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से बाकी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराये। गंभीर स्थिति को चिकित्सक ने सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।