जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन गोद लिए गांव करजहीं एवं मदनपुरा में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान अवश्य करने हेतु अनुरोध किया गया।
शिविरार्थियों ने महिलाओं एवं पुरुष मतदाता लोगों को सभी मतदान में अनिवार्य मतदान हेतु प्रेरित किया। मलिन बस्ती में साफ सफाई एवं संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया।भोजन के उपरांत बौद्धिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यावरण मित्र एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े अतिथि हृदय नारायण मिश्र ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप स्वयं सेवक सेविकाओं के सुंदर सेवा कार्य की मैं सराहना करता हूं। वास्तव में हमारा जीवन के तीन चरण हैं। ये है उलझा हुआ जीवन, सुलझा हुआ जीवन और तीसरा उलझा और सुलझा हुआ जीवन। आप लोग अपनी जीवन शैली को ऐसा बनाए की आप स्वस्थ,प्रसन्न एवं सुखी रहें। शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए संस्कृत विभाग की अध्यक्ष डॉ.विमला देवी ने नीति एवं सूक्ति वाक्यों द्वारा जीवन में व्यवहारिक बनने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार मिश्र एवं आभार इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने किया। कार्यक्रम अतुल कुमार शर्मा, मुहम्मद हसनैन, पीयूष, मुहम्मद शहिल, प्रियांशु सिंह, रिया दूबे, रंजना कुमारी यादव, शशि बाला कुमारी, समीना खातून, शिखा सिंह, कीर्ति सिंह, राजदुलारी प्रजापति, महिमा सिंह, लक्ष्मी विश्वकर्मा, काजल प्रजापति आदि मौजूद रहे।