पीडब्लूडी सर्किट हाउस में बैठक संपन्न

पीडब्लूडी सर्किट हाउस में बैठक संपन्न

गाजीपुर। पं0 श्री सुनील भराला भारद्धाज, माननीय अध्यक्ष/राज्य मंत्री, श्रम कल्याण परिषद, उत्तर प्रदेष सरकार की अध्यक्षता में श्रम कल्याण परिषद, उ0प्र0 द्वारा बैठक शाम 03 बजे पी0डब्लू0डी0 सर्किट हाउस, सभागार, गाजीपुर में सम्पन्न किया गया।

बैठक में माननीय अध्यक्ष/राज्य मंत्री द्वारा बताया गया कि औद्योगिक/व्यावसायिक प्रतिश्ठानों/दुकानों में कार्यरत ऐसे श्रमिक, जिनकी मासिक आय रू 15 हजार से कम है, उनके पुत्र/पुत्रियों के हितार्थ उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अंतर्गत कुल-8 योजनायें संचालित की जा रही हैं। ये सभी योजनायें देश के गौरवशाली इतिहास के महापुरूषों के नाम से संचालित की जा रही है। संचालित योजनायें यथा-1-डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत डिग्री पाठ्यक्रम हेतु रू0 10 हजार प्रति अभ्यर्थी एकमुश्त प्रतिवर्ष, डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु रू0 8 हजार प्रतिवर्ष एकमुश्त, सर्टीफिकेट पाठ्ययक्रम हेतु रू0 5 हजार एकमुश्त प्रतिवर्ष, गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार राशि योजना के अंतगर्त हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट/स्नातक/ परास्नातक की परीक्षा 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी को रू0 3 हजार प्रति अभ्यर्थी एकमुश्त, 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी को रू0 5 हजार प्रति अभ्यर्थी एकमुश्त, राजा हरिशचन्द्र मृतक अर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत रू0 15 हजार प्रति अभ्यर्थी एकमुश्त, ज्योतिबा फुले कन्यादान योजना के अंतर्गत 15 हजार प्रति अभ्यर्थी एकमुश्त, दत्तोपंत ठेगड़ी मृतक अन्त्येष्टि सहायता योजना के अंतर्गत रू0 5 हजार प्रति अभ्यर्थी एकमुश्त, महादेवी वर्मा पुस्तक क्रय आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत रू0 7 हजार 5 सौ प्रति अभ्यर्थी एकमुश्त, श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक पर्यटन यात्रा योजना के अंतर्गत रू0 12 हजार प्रति अभ्यर्थी एकमुश्त, चेतन चौहान क्रीडा प्रोत्साहन योजना योजना के अंतर्गत जिला स्तर पर चयन होने पर 25 हजार प्रति पुत्र/पुत्री एकमुश्त, राज्य स्तर पर चयन होने पर 50 हजार प्रति पुत्र/पुत्री एकमुश्त, राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर 75 हजार प्रति पुत्र/पुत्री एकमुश्त, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर 1 लाख प्रति पुत्र/पुत्री एकमुश्त एकबार दिया जाना है। मा0 मंत्री जी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, गाजीपुर श्री श्रीप्रकाश गुप्ता को निर्देशित किया कि श्रम विभाग, वाणिज्यकर विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, क्रीडा विभाग एवं जन प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी, गाजीपुर की अध्यक्षता में बैठक आहूत कराकर योजनाओं का प्रभावी अनुश्रवण/संचालन किया जा सके, साथ ही जनपद में योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी लईक अहमद द्वारा बैठक में उपस्थित विशिष्ट जनों का स्वागत किया गया तथा बैठक के अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर श्रम कल्याण परिषद, उत्तर प्रदेश के सदस्य डा0 मुराहू राजभर, कन्हैया लाल भारती सदस्य, भाजपा उपाध्यक्ष लालसा राजभर, भाजपा जिला महामंत्री अवधेश राजभर, भाजपा जिला मंत्री राकेश यादव, भाजपा मण्डल अध्यक्ष हंसराज राजभर, ़सुखबीर एग्रो, फतेउल्लाहपुर के प्रतिनिधि, सपन कैटीफीड के अमीत अग्रवाल एवं श्रम विभाग के अधिकारी कर्मचारी टी0आर0पी0, गाजीपुर आदि उपस्थित रहे।