पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना क्रियान्वयन के लिए की गयी बैठक

जमानियां समाचार

गाजीपुर।अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, गाजीपुर ने बताया हे कि दिनांक 25.08.2020 को लाल चनद्र सरोज अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद गाजीपुर की अध्यक्षता में पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना (पीएम स्वनिधि योजना) के अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित की गयी।

जिसमें नगर पालिका परिषद, गाजीपुर के समस्त कर संग्रहकर्ओं को योजना क बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी एवं अधिक से अधिक पथ विक्रताओं के पंजीकरण एवं आवेदन के लिए वार्डवार तैनाती भी गयी। उक्त योजना भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से नगर के पात्र पथ विक्रेताओं को सरकार द्वारा 10 हजार रूपये ऋण आसान किश्तों पर रोजगार को बढ़ाने के लिये प्रयासरत है। उक्त ऋण पर व्याज में 07 प्रतिशत की सब्सिडी सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। इस योजना का लाभ दिलाने के लिए बैठक में उपस्थित समस्त कर संग्रहकक्रर्ओं को निर्देशित किया गया कि नगर पालिका में पंजीकृत सभी पात्र पथ
विक्रेताओं को पंजीकरण प्रमाण-पत्र/पहचान पत्र जारी कराए, जिससे अधिक से अधिक पात्र पथ विक्रेताओं को योजना का लाभ मिल सके तथा वे पथ विक्रेता जाे सर्वे मे छूट गये है उनका भी पंजीकरण/आवेदन करायें। उन्होने बताया है कि स्वनिधि योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन नगर निकाय से अथवा जनसुविधा केन्द्र से किया जा सकता हैं योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थियों का आधार कार्ड मोबाईल नं0 से लिंक होना तथा निर्वाचन कार्ड का होना अनिवार्य
है बैठक में हरे राम तिवारी, शहर मिशन प्रबंधक, एनयूएलएम, आर0आई0 नगर पालिका परिषद, गाजीपुर एवं समस्त कर संग्रहकर उपस्थित रहे।