निर्वाचन के सकुशल संचालन हेतु बैठक सम्पन्न

निर्वाचन के सकुशल संचालन हेतु बैठक सम्पन्न

गाजीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में 25.11.2020 को सायं काल में रायफल क्लब सभागार में नियुक्त प्रभारी/अपर प्रभारी अधिकारियों का उ0प्र0 विधान परिषद के लिए वाराणसी खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 के विविध कार्यों को समयबद्ध एवं सुचारू ढ़ग से सम्पन्न कराने तथा निर्वाचन के सकुशल संचालन हेतु बैठक सम्पन्न की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने नियुक्त प्रभारी/अपर प्रभारी अधिकारी की विस्तार पूर्वक जिसमें मतदान कर्मियों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण व्यवस्था, शान्ति व्यवस्था आचार संहिता अनुपालन/क्रिटिकल/वर्नेबुल बूथों की संख्या की निगरानी, कोविड-19 के रोकथाम हेतु व्यवस्था, प्रेक्षक व्यवस्था एएमएफ-सुनिश्चिम न्यूनतम सुविधा, निर्वाचन प्रबन्ध/टेन्ट व्यवस्था (पूर्वाभ्यास, पार्टी डिस्पैच एवं रिसप्शन, वाहन व्यवस्था, फोटोयुक्त स्नातक/शिक्षक निर्वाचक नामावलियों की तैयारी, विभिन्न निर्वाचन व्यय, कन्ट्रोल रूम/काल सेन्टर, मतपेटिका व्यवस्था, मतपत्र, वीडियो/डिजिटल/स्टील कैमरा/सी0सी0 कैमरा, वेबकास्टिंग व्यवस्था, निर्वाचन लेखन सामग्री/प्रपत्र, प्रेस व मीडिया सम्बन्धित व्यवस्था, खान-पान
व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं से सम्बन्धित, रूटचार्ट/सेक्टर जोन का मिलान कर छपाई, निर्वाचन से संबंधित समस्त स्थानीय डाक वितरण, पेयजल व सफाई विद्युत एवं प्रकाश तथा दूरभाष व्यवस्था हेतु विस्तार पूर्वक समीक्षा की।
उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को कोविड-19 के रोकथाम हेतु व्यवस्था के क्रम में निर्देशित किया कि 1 से 3 बूथ तक 1 कोविड-19 हेल्प डेस्क तथा 4 से 6 बूथों पर 2 कोविड-19 हेल्प डेस्क बनाया जाये। हर बूथों पर लगभग 500 मास्क की व्यवस्था अवश्य की जाये, तथा सभी बूथों पर एन्टीजन किट के माध्यम से हर व्यक्तियों की टेस्ट सुनिश्चित किया जाये।
वेबकास्टिंग की व्यवस्था हेतु हर बूथों पर कराने का निर्देश दिया। प्रेस व मीडिया को चुनाव संबंधित पास जारी करने का निर्देश जिला सूचना अधिकारी को दिया। पेयजल व सफाई हेतु समस्त मतदान केन्द्रों पर शौचालय की सफाई व पानी की व्यवस्था अवश्य रखी जाये। विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि मतदान के समय एवं कार्य के समाप्ति तक विद्युत पूर्ण रूप से आपूर्ति की जाय इसमे किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। विकलांग कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि दिव्यांग मतदाताओं को बूथों पर व्हील चेयर तथा समस्त बूथो पर रेम की व्यवस्था की जाये। तथा संबंधित प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यों की मतदान के दो दिन पूर्व ही बूथो की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।