मुहर्रम पर्व को लेकर ताजियादारों की बैठक सम्पन्न

मुहर्रम पर्व को लेकर ताजियादारों की बैठक सम्पन्न

ज़मानियां। कोतवाली परिसर में बुधवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के ताजियादारों की आवश्यक बैठक सीओ सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुयी। जिसमें मुहर्रम को लेकर चर्चा की गयी। 

कोविड 19 वायरस संक्रमण महामारी को देखते हुए प्रदेश सरकार सभी पर्व पर रोक लगाये जाने के मद्देनजर मुहर्रम त्यौहार को लेकर प्रदेश सरकार की गाईड लाइन को शत प्रतिशत पालन कराने के लिये पीस कमेटी की बैठक में सभी ताजियादार शिरकत की। इस दौरान सीओ सुरेश शर्मा ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के ताजियादारों से अपील करते हुए कहा कि कोविड 19 जैसी गम्भीर बीमारी को देखते हुए आमजनमानस को महामारी से बचाने के लिये प्रदेश सरकार ने सभी त्यौहारों पर रोक लगा दी। सरकार के गाईड लाइन के मुताबिक इमाम चौक पर हरगिज ताज़िया नही रखे जाएंगे और न ही मातम अखाड़ा निकलेगा। अगर कोई व्यक्ति आदेश का उलंघन किया। तो उसके खिलाफ उचित कार्यवाई की जायेगी। कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सरकार व विभागीय अधिकारियों के दिशा निर्देश को सभी को पालन करना है। उन्होंने ताजियादारों से अपील करते हुए कहा कि ताज़िया को हरगिज बनायी नही जाए। घरों में इबादत शौक से करें। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह, एसएसआई मंशाराम गुप्ता, पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पांडेय, एसआई मंजर अब्बास, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एहसान जफर, अकील अजहर, आसिफ खान, मु0 इस्लाम राईन, मु0 असलम खान, वलीउल्ला,मेराज खान, इरशाद खान, अनवर अली, पाशा,राजू, सेराज खान, अतहर,शम्मन, रुस्तम अली नगरवासियों सहित ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम प्रधान व ताजियादार बन्धु उपस्थित रहे।