गाजीपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एम0पी0 सिंह की अध्यक्षता मे अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध सभी राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक मे बताया गया कि 01 नवम्बर 2021 को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियो का आलेख्य प्रकाशन, दिनांक दिनांक 01 नवम्बर, 2021 से दिनांक 30 नवम्बर, 2021 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। 20 दिसम्बर, 2021 तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा। 05 जनवरी,2022 को सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा। उन्होने ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 04 विशेष अभियान की तिथि निर्धारित की गयी हैं जिसमें 07 नवम्बर, 2021 (रविवार), 13 नवम्बर, 2021 (शनिवार), 21 नवम्बर, 2021 (रविवार) एवं 28 नवम्बर, 2021 (रविवार) निर्धारित की गयी है। उक्त विशेष अभियान तिथियों में समस्त बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने नियत मतदेय स्थल पर जनता को निःशुल्क पुनरीक्षण कराये जाने हेतु एकीकृत निर्वाचक नामावली के साथ समस्त प्रकार के फार्म सहित पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 04.00 बजे तक उपस्थित रहेगें। पुनरीक्षण अवधि मे प्राप्त दावे व आपत्तियों को ससमय निर्धारित प्रारूप 6,7,8 एवं 8 ए पर संबंधित बूथ के बी0एल0ओ0/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलव्ध करायें, ताकि आयोग द्वारा निर्धारित तिथियो के अन्तर्गत उनके निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही करायी जा सके। 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष के नये मतदाताओं का नाम चिन्हित करके उनसे फार्म-6 अवश्य भरवा लिया जाय। यह प्रयास किया जाय कि नये अर्ह मतदाताओं के नाम विधान सभा निर्वाचक नामावली मे सम्मिलित होने से छूट न जाय। बैठक मे अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व, मुख्य विकास अधिकारी एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।