
जमानिया। स्थानीय बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सोमवार को अपनी सुरक्षा, मुआवजा, स्वास्थ्य बीमा और पेंशन योजना को लेकर आवाज बुलंद की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया को एक ज्ञापन सौंपा और सरकार से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को तत्काल प्रभाव से लागू करने की पुरजोर मांग की।
अधिवक्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने मांग की कि इस अधिनियम के तहत किसी भी अप्रिय घटना में दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों को 50 लाख रुपये तक की मुआवजा राशि प्रदान की जाए। इसके अतिरिक्त, अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश में भी अन्य राज्यों की तरह अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना और पेंशन स्कीम को तुरंत लागू करने की मांग की, ताकि उन्हें सामाजिक सुरक्षा मिल सके। बार अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने प्रदेश के सभी न्यायालय परिसरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी मांग की, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके और किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में त्वरित जांच संभव हो सके। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज की न्याय व्यवस्था के महत्वपूर्ण आधार स्तंभ हैं और उनकी सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है।
उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया को ज्ञापन सौंपने के दौरान अधिवक्ता अमरनाथ राम, कमलकांत सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे। अधिवक्ताओं ने प्रशासन से इन महत्वपूर्ण मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए त्वरित और उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया। बार एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर शीघ्र ही कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती है, तो अधिवक्ता समुदाय आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।