जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित निरीक्षण भवन के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर शुक्रवार की दोपहर करीब 1:30 बजे मोटरसाइकिल के धक्के से एक अधेड़ घायल हो गया। आस पास के लोगों ने किसी तरह से घायल को संभाला और उसे घर भेजा।
जानकारी के अनुसार नगर के लोदीपुर मोहल्ले का रहने वाला श्रवण (50) हेतिमपुर गांव स्थित निरीक्षण भवन के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 24 को पार कर रहा था। इसी बीच गाजीपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार धक्का कर दिया और मौके से भाग निकला। टक्कर के बाद श्रवण सड़क पर अचेत हो कर गिर गया। आस पास के लोगों ने उसे सड़क से उठा कर किनारे किया और पानी की बूदे मार कर चैतन्य अवस्था में ले आये। घटना में अधेड़ को अंदरूनी चोट आई है। हालांकि लोगों ने उसे अपने घर भेज दिया।