
गाजीपर। जनपद के प्रभारी मंत्री एवं मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उ0प्र0 सरकार रवीन्द्र जायसवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में चल रहे विकास कार्यों की गहन समीक्षा की। बैठक से पूर्व जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने मा0 मंत्री का बुके देकर स्वागत किया। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने पीपीटी के माध्यम से जनपद में हो रहे विकास कार्यों की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
समीक्षा बैठक के दौरान मा0 प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों के कार्यों की बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने विशेष रूप से पौधरोपण, विद्युत आपूर्ति (ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 24 घंटे सुनिश्चित करने), निवेश मित्र और झटपट पोर्टल पर लंबित आवेदनों का निस्तारण, लोक निर्माण विभाग की सड़कों की मरम्मत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उर्वरक की उपलब्धता, निराश्रित गोवंश का संरक्षण व टीकाकरण, चिकित्सकों की उपलब्धता, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान कार्ड), दवाओं की उपलब्धता, 102 व 108 एम्बुलेंस सेवाओं की स्थिति, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सामुदायिक शौचालय निर्माण, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी एवं ग्रामीण), पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण), राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, खाद्य सुरक्षा योजना, मत्स्य विभाग, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना, छात्रवृत्ति वितरण, शादी अनुदान योजना, कन्या सुमंगला योजना, आईसीडीएस पोषण अभियान, कौशल विकास मिशन, पर्यटन, स्वरोजगार योजना, ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से सेवाओं की स्थिति, उद्योग एवं उद्यमियों की समस्याओं का समाधान, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना और आईजीआरएस जन शिकायतों के निस्तारण की विस्तृत समीक्षा की। मा0 मंत्री श्री जायसवाल ने पीएम किसान सम्मान निधि की जानकारी लेते हुए जैविक खेती और ड्रैगन फ्रूट के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के आवेदनों का पारदर्शी निस्तारण किया जाए और संचालित योजनाओं का पंचायत भवनों पर वाल पेंटिंग के माध्यम से प्रचार किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि अपूर्ण आवेदनों को निरस्त न करें, बल्कि आवेदकों को फोन या व्हाट्सएप के माध्यम से सूचित कर कमियों को दूर कराएं और पात्रों को पेंशन का लाभ सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर पालिका/नगर पंचायतों के वार्डों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के नाम और मोबाइल नंबर प्रमुख स्थानों पर लिखवाने के निर्देश दिए ताकि सफाई व्यवस्था बनी रहे। निराश्रित गोवंश के लिए चारे-पानी की पर्याप्त व्यवस्था और समय पर टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए उन्होंने झांसी में मिलने वाली विभिन्न प्रकार की घासों को गाजीपुर के सभी विकास खंडों में रोपित कर चारे की व्यवस्था करने की बात कही। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में उन्होंने चिकित्सकों की तैनाती, दवाओं की उपलब्धता और आयुष्मान कार्ड की प्रगति की जानकारी ली और लोगों में जागरूकता के लिए प्रतिदिन प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। श्री जायसवाल ने वर्षा जल संचयन के लिए सभी ग्राम सचिवालयों और सरकारी कार्यालयों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग के अधिकारियों को लोकल फाल्ट के नाम पर बिजली कटौती न करने और रोस्टर के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा खराब ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समय में बदलने या मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी जनता के प्रति जवाबदेही होनी चाहिए और फरियादियों की समस्याओं को पूरे सम्मान के साथ सुनकर उनका समाधान किया जाए। उन्होंने अच्छी नस्ल की गायों की खरीद के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से मंडी की योजना बनाने के निर्देश दिए ताकि अन्य राज्यों से दुधारू पशु लाए जा सकें। उन्होंने अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए स्लोगन के माध्यम से जागरूकता लाने और ग्राम विकास विभाग को सामूहिक विवाह आयोजनों के लिए उपयुक्त तालाबों को चिन्हित/निर्माण कराने के निर्देश दिए। बाजारों में महिलाओं के लिए सामुदायिक शौचालय बनवाने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने मा0 मंत्री जी को उनके निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का आश्वासन दिया और कहा कि सभी अधूरी योजनाओं को समय पर पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा ओम प्रकाश राय, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील कुमार पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी अधिकारी डूडा चन्द्रशेखर यादव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, पी डी राजेश यादव एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।