हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति फेज 4 का हुआ आयोजन

हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति फेज 4 का हुआ आयोजन

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति फेज 04 का आयोजन शीर्षक “मिशन शक्ति: क्या, क्यों और कैसे” किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डां. अनिल कुमार सिंह ने की,मुख्य वक्ता राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.सविता भारद्वाज रही, मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक संघ के अध्यक्ष डां काशीनाथ सिंह, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह।
मुख्य वक्ता के रुप में अपनी बात रखते हुए प्रो.भारद्वाज ने छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को दृढ़ निश्चय एवं मजबूत इरादों के साथ अपने व्यक्तित्व को सार्थकता प्रदान करने को प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में अपनी बात रखते हुए डां.काशीनाथ सिंह  ने छात्राओं को बताया कि हर इंसान का कोई न कोई रोल मॉडल ज़रूर होता है। जीवन में सफलता के लिए एक अच्छा रोल मॉडल होना ज़रूरी है, क्योंकि जब कभी आप मायूस होकर रूक जाते है, तो उनके जीवन के संघर्षों को देखकर ही प्रेरणा मिलती है और यही आपके जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित करता है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा ‘शास्त्री’ ने छात्र- छत्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु पूर्व वर्षों में एक व्यापक कार्य योजना तैयार करते हुए अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर सफलतापूर्वक मिशन शक्ति के विशेष अभियान सफलता पूर्वक चलाया गया माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा उद्घाटित नारी सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता प्रशसंनीय है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डां अनिल कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह योजना भारतीय समाज के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम की संयोजक संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ शुभ्रा सिंह,सह संयोजक डां धर्मेन्द्र यादव,डां महेन्द्र कुमार,महाविद्यालय के आईक्यूएसी प्रभारी प्रो.अरुण कुमार।
संचालन संयोजक डॉ शुभ्रा सिंह एवं आभार सह संयोजक डॉ धर्मेन्द्र यादव,डॉ महेन्द्र कुमार ने किया। इस अवसर पर जमानियां क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह,राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहायक आचार्य निरंजन कुमार यादव एवं महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापकगण,कर्मचारीगण रोवर्स रेंजर्स,एनसीसी के छात्र छत्राएं एवं,जनपद के मीडिया कर्मी आदि मौजूद रहे।