जीवन और खेल में एक लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए-विधायक सुशील सिंह

जीवन और खेल में एक लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए-विधायक सुशील सिंह

कन्दवा(चन्दौली)। क्षेत्र के अरंगी गांव में नागवंशी स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का तीसरे दिन रविवार को रंगारंग समापन हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मैच बिहार रामगढ़ और सिकठा के बीच खेला गया।जिसमें रामगढ़ की टीम ने सिकठा की टीम को 21-16, और 21-17 से हरा कर शील्ड पर कब्जा जमाया।

इससे पूर्व खेले गए पहले सेमी फाइनल मैच में सिकठा ने नौबतपुर को 22- 20 और 21 -06 और दूसरे मैच में रामगढ़ बिहार ने छाता बिहार की टीम को 25 –21 और 25–20 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया था। विजेता और उपविजेता टीमों को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने पुरस्कार वितरित किया। इस अवसर पर विधायक सुशील सिंह ने कहा कि जीवन और खेल में एक लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन लक्ष्य निर्धारित न होने के चलते वे पूर्ण रूप से कामयाब नहीं पाते हैं। अभिभावक बंधुओं को चाहिए कि वे बच्चों को उनके रुचि के अनुसार शिक्षा व खेल की अनुमति दें। तभी बच्चे आगे बढ़कर देश प्रदेश में जनपद का नाम रोशन कर सकते हैं। मैच में निर्णायक की भूमिका जंगबहादुर और अरुण सिंह ने तो कमेंट्री डाक्टर जय कुमार सिंह ने किया। इस दौरान रमेश राय, अजीत सिंह,कन्हैया सिंह, रामजी तिवारी,सन्तोष सिंह, राघवेंद्र सिंह, सौरभ पांडेय, पीयूष सिंह आदि लोग रहे।