जमानियां। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चित्तावनपट्टी गांव निवासी 28 वर्षीय अश्वनी यादव को गांव के ही कुछ लोगों ने बुधवार की देर शाम करीब 7 बजे अज्ञात कारणों से मार पीट कर घायल कर दिया और मोबाईल छिन लिया।
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद को शांत कराया और अश्वनी को कोतवाली जा कर लिखित शिकायत करने की बात कही। जिसके बाद अश्वनी अपने साथ अशोक यादव के साथ मौके से कोतवाली के लिए निकले। तभी ताजपुर मांझा गांव के पास दो युवकों ने मोटर साइकिल छीनने का प्रयास किया। जिससे दोनाें सड़क पर गिर गये और किसी तरह से जान बचा कर कोतवाली पहुंच कर पूरी वाक्या की लिखित तहरीर कोतवाली में दी। पीडित अश्वनी ने बताया कि वह गांव के शिव मंदिर के पास बैठा था और घर जाने के लिए अभी निकल ही रहा था कि गांव में कुछ लोगों ने लाठी ठंडा से हमला कर दिया। पास से गुजर रही डायल 100 ने भीड़ देख कर वाहन रोका और बीच बचाव किया और कोतवाली में जा कर समस्या से संबंधित लिखित तहरीर देने की बात कही। जिसके बाद वह अपने साथी के साथ निकला और ताजपुर गांव के पास मोटर साइकिल छिनने का प्रयास किया गया। जिसकी लिखित शिकायत कोतवाली में की गयी है। इस संबंध में कोतवाल हेमन्त कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है आपसी विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाये जाने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। वही सीओ जमानियां आरबी सिंह ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिये है।