गाजीपुर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर के विश्राम कक्ष में देश के चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ जनरल श्री विपिन रावत जी व उनकी पत्नी और अन्य 11 सशस्त्र बल के जवानों के 08.12.2021 आकस्मिक निधन पर श्री विष्णु चन्द्र वैश्य, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो/नोडल अधिकारी, लोक अदालत गाजीपुर, श्री स्वप्न आनन्द, सिविल जज (सी0डि0) / प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण द्वारा 02 मिनट मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया।