जमानियाँ।कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन बाजार निवासी व नगर पालिका के संविदा कर्मी अशोक प्रजापति(32)की सड़क हादसे में मौत हो जाने के कारण मुआवजा व मृतक की पत्नी को नौकरी देने की माँग को लेकर नगरवासीयों ने शव को लेकर रविवार को बडेसर मोड़ स्थित N.H.97(24)को 5:20 मिनट पर जाम कर दिया।
ज्ञात हो कि बडेसर मोड़ स्थित सिंचाई विभाग कालोनी के पास शनिवार की रात मूर्ती विसर्जन की ड्यूटी से आ रहे नगर पालिका के संविदाकर्मी व पटखौलिया निवासी 28 वर्षीय लाल बाबू की तेज रफ्तार पिकप से धक्का लग जाने के कारण दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गये।दोनों घायलो को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया।जहाँ हालत गम्भीर होने के कारण स्टेशन बाजार स्थित बस स्टैण्ड निवासी 32 वर्षीय नपा संविदा कर्मी अशोक प्रजापति को ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया ,जहाँ इलाज के दौरान रविवार की सुवह मौत हो गयी।मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा पत्नी गोल्डी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।मृतक का डेढ़ साल का एक बच्चा है। पोस्टमार्डम कराकर परिजन दोपहर बाद घर आये और मुआवजे व मृतक की पत्नी को नौकरी की माँग को लेकर बड़ी संख्या महिला व पुरुष बडेसर मोड़ पर N.H.97(24) पर शव को सड़क पर रखकर 5:20 मिनट पर जाम कर दिये।जिससे दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गयी।
सूचना मिलते ही एस.डी.एम. विनय कुमार गुप्ता,क्षेत्राधिकारी आर.बी.सिंह व कोतवाली प्रभारी हेमन्त कुमार सिंह मौके पर पहुचे।जाम किये हुये लोगो को काफी समझाने के बाद भी लोग नही माने तथा नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा लिखित आश्वासन की माँग करते रहे।एस.डी.एम.विनय कुमार गुप्ता ने परिजनो को आश्वस्त किया कि मृतक की पत्नी को संविदा कर्मी के पद नौकरी दी जायेगी तथा मुख्यमंत्री राहत कोष व पारिवारिक लाभ भी दिया जायेगा।तब जाकर 8:45 पर जाम समाप्त हुआ।