एन सी सी के कैडेटों ने उत्साह के साथ निकाली जागरूकता रैली

एन सी सी के कैडेटों ने उत्साह के साथ निकाली जागरूकता रैली

जमानिया। स्थानीय स्टेशन स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 72 वे गणतंत्र दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सबसे पहले कालेज के प्रबंध तंत्र से जुड़े अध्यक्ष रामप्रिय राय ने झंडा फहराया।

कालेज में 91 यूपी बटालियन एन सी सी मुगलसराय चंदौली द्वारा संचालित होने वाले एन सी सी के कैडेटों ने बड़े उत्साह के साथ जागरूकता रैली निकाली तत्पश्चात परेड ग्राउंड में आकर एकता और अनुशासन की भावना से युक्त होकर मनमोहन परेड द्वारा उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डॉ शरद कुमार ने कहा कि एन सी सी ही एक येसा संगठन है जो देश को आगे बढ़ाने का काम करेगा । हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि एकता और अनुशासन एक ऐसी चीज है जो किसी व्यक्ति को आगे बढ़ाने में मदद करती है । कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार सिंह ने किया धन्यवाद ज्ञापन कालेज के एन सी सी आफिसर डॉ अंगद प्रसाद तिवारी ने किया । इस अवसर पर कालेज के सभी प्राध्यापक और कर्मचारी गण मौजूद थे।