गाजीपुर के जमानियां एक कहावत है नेकी कर दरिया में डाल। लेकिन क्षेत्र के बरूईन में लोग नेकी को दरिया में नहीं दीवारों पर टांग रहे हैं। जी हां, समाज सेवी एवं क्षत्रिय महासभा युवा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह, अमरेंद्र सिंह आदि कार्यकर्ता बरूईन मोड़ के पास शनिवार को नेकी की दीवार की ओर से कैंप लगाकर। कई बेसहारों को मदद किया। इसका स्लोगन दिया गया है।अगर आपके पास अधिक है तो यहां पर दें और अगर नहीं है तो यहां से लें। ऐसे बनी नेकी की दीवार आयोजक राजकुमार सिंह अपने समर्थको के सहयोग से बेसहारा व जरूरत मंदो में शर्ट, पैंट, साड़ी इत्यादि जरूरी चीजों का वितरण की। ऐसी दीवारें तैयार की हैं। जो जरूरतमंदों के लिए लोग कपड़े टांगकर चले जाते हैं। इसी तरह जरूरत वाले लोग यहां से कपड़े ले जा रहे हैं। राजकुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की मुहिम शुरू करने का निर्णय लिया गया है। ताकि बेसहारा जरूरत मंद लोगों को राहत मिल सके। नेकी की इस दीवार वाली लगी बैरन को देखकर काफी लोग प्रभावित हुए। यहां भी इस तरह की जरूरत महसूस होने लगी और इस तरह की नेकी की दीवार बनाई गई। सिंह ने कहा कि नेकी की दीवार पर मिलेगा सब अगर आप के घर में पुराने पहनने, ओढ़ने, बिछाने के कपड़े, किताबें, खिलौना, बर्तन एवं दवाइयां, क्रॉकरी, फर्नीचर आदि जो भी है। यह सब जरूरतमंदों के काम आने वाला है। तो आप उक्त सामान को ‘नेकी की दीवार को दे दीजिए। यहां से जरूरतमंद आकर खुद इन्हें ले जाएंगे। कपड़े टांगने के लिए यहां खूंटियां लगाई गई हैं। इसके अलावा बर्तन आदि अन्य सामान रखने के लिए नीचे जगह बनाई गई है। यहां जरूरतमंद आकर अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी चीज ले सकता है। नेकी की यह दीवार उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अपने स्वाभिमान के कारण किसी के सामने हाथ नहीं फैलाते। जरूरतमंद लोग यहां अाकर अपनी जरूरत के हिसाब से चीजें ले सकते हैं। इस दौरान जरूरतमंदों ने आकर अपने जरूरत के अनुसार कपड़े व अन्य सामान लिया। ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए काफी लोगों ने गर्म कपड़े व कंबल नेकी की दीवार को दिए। जिन्हें जरूरमंद अपने घर ले गए। इन्हें पाकर वे काफी खुश दिखाई दिए।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024
Posted inधर्म ⁄ ज्योतिष
देव दीपावली की धूम : गंगा घाट पर हुई भव्य आरती, असंख्य दीपों से जगमग हुए घाट
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024