भ्रष्टाचार पर प्रत्येक दशा में अंकुश लगेगा-नवागत जिलाधिकारी

भ्रष्टाचार पर प्रत्येक दशा में अंकुश लगेगा-नवागत जिलाधिकारी

गाजीपुर। नवागत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने रविवार की रात्रि 08ः45 बजे लोक निर्माण पहुचकर सभी विभाग के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उसके उपरान्त ट्रेजरी पहुचकर पदभार ग्रहण किया।

पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होने कहा कि शासन की नितियों को लागू कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगीं इसको लेकर जल्द ही वह जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देगे। उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार पर प्रत्येक दशा में अंकुश लगेगा। अगर किसी अधिकारी की शिकायत मिली तो सीधे विभागीय कार्यवाही की जाएगी। डाक बंगले पर पहुचने के बाद जिले के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

नवागत जिलाधिकारी सुल्तानपुर जिले के रहने वाले 2018 बैच के आईएएस अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह 1997 में पीसीएस
अधिकारी के रूप में सेवा में आए थे। नवागत डीएम पूर्वाचल के अनेक जिलों में अपनी सफलता पूर्वक सेवा दे चुके है। इसलिए वह पूर्वाचल से भली भॉति परिचित है। 2004 में जौनपुर जिले में डिप्टी कलेक्टर, 2014 में वाराणसी मंडल में एडीएम तथा 2017 में विकास प्राधिकरण सचिव वाराणसी रह चुके है। शासन ने उन्हें प्रमोशन देकर पहली बार जिलाधिकारी के रूप में गाजीपुर की जिम्मेदारी सौंपी हैं इससे पहले वह एलडीए में सचिव के पद पर कार्यरत थे। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने तहसील/ब्लाक मुख्यालय पर ही निवास करेगे। जिससे लोगो को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।