गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में आज रायफल क्लब सभागार में कर-करेत्तर और मासिक स्टाफ बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में परिवहन, वन विभाग, स्टाम्प, नगर पालिका, आडिट आपत्ति, चकबन्दी, व्यापार कर, विद्युत देय, आबकारी, अंश निर्धारण, मोटर देय, और आईजीआरएस से संबंधित मामलों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कई अहम निर्देश दिए, जिसमें सबसे प्रमुख था राजस्व प्राप्ति को लेकर विभागीय अधिकारियों को दिए गए सख्त आदेश। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रत्येक विभाग को अपने लक्ष्य को हर माह पूरा करना होगा, ताकि राजस्व लक्ष्य पूरे हो सकें। उन्होंने विद्युत विभाग और वाणिज्य विभाग के अधिकारियों को लेकर नाराजगी व्यक्त की और कम वसूली वाले विभागों के अधिकारियों को आदेश दिया कि वे अपनी कार्य योजनाओं को मूर्त रूप में प्रस्तुत करें और लापरवाही को बिल्कुल भी क्षमा न किया जाएगा। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन अधिकारियों द्वारा अपने निर्धारित राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति नहीं की जाएगी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से लंबित और विवादित मामलों के निस्तारण की भी बात की और उन्हें सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने की सख्त हिदायत दी। इसके अलावा, राजस्व वसूली को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात करते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे डिमांड के अनुसार वसूली को सुनिश्चित करें, ताकि जन सामान्य को सरकार की योजनाओं का लाभ सहजता से मिल सके। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) दिनेश कुमार, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और अन्य संबंधित अधिकारी एवं पटल सहायक उपस्थित थे।