गाजीपुर। जनपद में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालयों में भक्तों का तांता लगा। भगवान शिवजी की पूजा-उपासना करने के लिए हर दिन शुभ होता है लेकिन सावन, सोमवार, शिवरात्रि और महाशिवरात्रि का विशेष महत्व होता है। शिवरात्रि हर मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को आती है लेकिन महाशिवरात्रि फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को आती है, जिसे भोले के भक्त बहुत ही हर्षोर्ल्लास और भक्ति के साथ मनाते हैं। महाशिवरात्रि के दिन शिवभक्त अपने आराध्य का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उपवास रखते हैं और रात्रि के समय जागरण करते हैं।

बृजेश राय की रिपोर्ट

जमानिया। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर कस्बा बाजार, रेलवे स्टेशन क्षेत्र के शिवमन्दिर एवं क्षेत्र के साथ विभिन्न शिव मंदिरों सहित महेवा स्थित महेश्वर नाथ धाम में हजारों श्रद्धालुओं ने पुष्प और जल अर्पित कर बाबा महेश्वर नाथ का पूजन अर्चन किया।
क्षेत्र में महाशिवरात्रि के दिन शिवमन्दिरों में उमड़ती भीड़ ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि महामारी के डर पर आस्था भारी पड़ा। बाबा महेश्वर नाथ धाम पर श्रद्धालुओं ने हजारों की संख्या में पहुँच कर पूजन अर्चन किया।कोतवाली पुलिस की जबरदस्त सुरक्षा ब्यवस्था काबिलेतारीफ रही। कोतवाली प्रभारी रविन्द्र भूषण मौर्य महेश्वर नाथ धाम अपने दलबल के साथ डटे रहे वही क्षेत्र के विभिन शिवमन्दिरों में भी पुलिस मुस्तैदी से डटी रही।

डॉ राणाप्रताप सिंह की रिपोर्ट

गहमर। भगवान भोलेनाथ का महाशिवरात्रि का पर्व क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े शिवालयों में भक्तों ने जलाभिषेक कर अपने तथा अपने परिवार की सुख,शांति एवं समृद्धि के लिए भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त किया। स्थानीय गांव के अति प्राचीन बुढ़वा महादेव मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचना शुरू हो गया। हर हर महादेव एवं जय भोलेनाथ के जयकारे से पूरा वातावरण शिवमय हो गया। मंदिर के पुजारी उपेंद्र पांडे ने बताया कि सुबह 4:30 बजे से श्रद्धालु मंदिर पर पहुंचना शुरू कर दिए। इस बार की महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है। यह संयोग 130 साल बाद बना है। इस शिवरात्रि पर दर्शन पूजन का शास्त्रों में विशेष महत्व बताया गया है। लोगों ने बुढ़वा महादेव का जलाभिषेक एवं दर्शन पूजन कर अपने तथा अपने परिवार की कुशलता के लिए प्रार्थना की। इसी क्रम में क्षेत्र के मनिहर वन स्थित मनभद्र बाबा मंदिर पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। जमानिया विधायक सुनिता सिंह ने भक्तों के साथ बाबा का दर्शन पूजन एवं जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी क्रम में क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े शिवालयों में महिला पुरुष एवं बच्चों ने भगवान महादेव का विधिवत दर्शन पूजन किया।