जमानियां वेलफेयर फाउडेशन बीसी हाउस के तत्वाधान में होली ईद मिलन समारोह का हुआ आयोजन

जमानियां वेलफेयर फाउडेशन बीसी हाउस के तत्वाधान में होली ईद मिलन समारोह का हुआ आयोजन

ज़मानियां।वेलफेयर फाउडेशन बीसी हाउस के तत्वाधान में स्थानीय कुमार लान में रविवार की शाम होली ईद मिलन समारोह का आयोजन की गई। इस दौरान आयोजकों द्वारा होली ईद मिलन समारोह को हर्षोल्लास के मनाने के लिए कोई कमी छोड़ा नही। एक से बढ़कर एक हास्य कवियों ने समारोह को चांद चार लगाया। तथा उपस्थित गणमान्य लोगों को खूब हंसाया। बताया जाता है। की स्थानीय कुमार लान में होली और ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान दूर दराज के इलाको से महिला पुरुष हास्य कवियों ने उपस्थित श्रोताओं को खूब गुदगुदाया और हंसाया। श्रोताओं ने कवियों का तालियां बजाकर हौसला अफजाई किया। हर साल की भांति इस साल भी 5 मई दिन रविवार की शाम कुमार लान में वेलफेयर फाउंडेशन (बीसी) हाउस के तत्वाधान में दिनेश कुमार जालान की अध्यक्षता में होली ईद मिलन समारोह कार्यक्रम की आयोजन हुआ। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजकों व कार्यकर्ताओं तथा सहयोगियों ने होली ईद मिलन कार्यक्रम में आए अतिथियों को माला पहनाकर व अबीर गुलाल लगाकर अभिनंदन स्वागत किया। इस दौरान धनंजय कुमार मौर्य ने कहा कि होली ईद मिलन आपसी संबंध को मजबूत बनाता है। इस तरह के कार्यक्रम दो दिलों को जोड़ने तथा आपसी मनमुटाव को पनपने नहीं देता है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा ने सुझाव दिया होली ईद मिलन कार्यक्रम आपस में सामंजस्य बनाकर बेहतर कार्य करने पर जोर देता है। आदर्श नगर पंचायत दिलदार नगर के होनहार लोगों के चहेते चेयरमैन अविनाश कुमार जयसवाल ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहाँ की होली और ईद मिलन समारोह कार्यक्रम सभी लोगों को कराना चाहिए। ऐसे कार्यक्रम से आपसी एकता को मजबूत बनाता है। इस तरह के कार्यक्रम हमेशा होनी चाहिए। उक्त कार्यक्रम में आदर्श नगर पंचायत दिलदार नगर के चेयरमैन अविनाश कुमार जयसवाल उर्फ नेपाली, दिनेश कुमार जालान, मेराज हसन, हसमत खान उर्फ राजू, एनाम राईन, वकील राईन, व्यासमुनि राम, अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार के नगरध्यक्ष इजहार खान, पप्पू आदि सहित सैकड़ों श्रोतागण शामिल रहे।