जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के राजपुर पोखरा के पास सोमवार की सुबह करीब 8 बजे पैदल घर जा रहे वृद्ध को बाइक सवार ने जोरदार धक्का मार दिया। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार नगर के राजपुर पोखरा मोहल्ला निवासी सेच्चन (70) घर के पास ही एक दुकान से चाय पी कर घर वापस जा रहा था। इसी बची गाजीपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने धक्का मार दिया। जिसमें बृद्ध घायल हो गया। आस पास के लोगों ने सड़क पर बाइक के धक्के से गिरे वृद्ध को आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रविरंजन ने प्राथमिक उपचार के बाद गाजीपुर रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि सड़क हादसे में राजपुर पोखरा निवासी वृद्ध सेच्चन को लोग लेकर आए थे। उसका दाहिना पैर धक्के में टूट गया है। जिस कारण से उसे गाजीपुर रेफर किया गया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी लेकिन अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।