
जमानिया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सिंह का 67वां जन्मदिन मंगलवार को ग्राम महेवा स्थित ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा के आवास पर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा पूजन-अर्चन, केक काटने और भव्य प्रीतिभोज का आयोजन किया गया।
जन्मदिन समारोह की शुरुआत महेवा स्थित महेश्वर धाम पर विधिवत पूजन-अर्चन से हुई। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने केक काटकर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर नेता जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा, “आज समाज में रिश्ते कमजोर होते जा रहे हैं, जिन्हें सहेजने की आवश्यकता है। मजबूत रिश्तों से ही एक बेहतर समाज और राष्ट्र का निर्माण संभव है। देश के चारों स्तंभ यदि कमजोर होंगे तो देश की अस्मिता पर संकट खड़ा होगा। आज एक पूंजीपति को बचाने की होड़ में देश की गरिमा खतरे में पड़ रही है। ऐसे समय में हर नागरिक को देशहित में मजबूती से खड़े रहना होगा।” विधायक ने यह भी कहा कि देश के लिए बेहतर कर्म करने वाला व्यक्ति ही अनंत काल तक लोगों के स्मरण में जीवित रहता है।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव, प्रतिनिधि मन्नू सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा यादव, सपा नेत्री सौर्या सिंह, जिला पंचायत सदस्य आकाश यादव, पूर्व प्रमुख अजय यादव, मनोज यादव, अनिल यादव, बबलू राय, अशोक राय, अंजनी राय, सोनू राय, कृष्णानंद मौर्य, ब्रह्मानंद, गोल्डी सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बिरहा गायक रजनीकांत यादव ने बांधा समां
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक ओमप्रकाश सिंह के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध बिरहा गायक रजनीकांत यादव ने अपनी शानदार प्रस्तुति से समा बांध दिया। उनके मंच पर आते ही तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी और श्रोताओं ने उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया। रजनीकांत यादव ने अपने दमदार स्वर और तीखे सामाजिक-राजनीतिक संदेशों से भरे बिरहा गीतों के माध्यम से कार्यक्रम में अलग ही ऊर्जा भर दी। उन्होंने एक के बाद एक गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके गीतों में समाज की विडंबनाएं, राजनीतिक चेतना और जन भावनाएं झलक रही थीं, जिसे सुनकर दर्शक झूम उठे।